मदरसों के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगाने को लेकर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने खोला मोर्चा….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राज्य में 415 मदरसे संचालित हो रहे हैं जिसना संचालन आज भी जनता से चंदा जुटा कर हो रहा है। जबकि 117 मदरसों का संचालन वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित हो रहा है जिनका संपूर्ण खर्च वक्फ बोर्ड द्वारा वहन किया जाता है।वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि शरीया कानून के अनुसार जो जगह (भूमि ) अल्लाह के नाम पर चंदा जुटा कर खरीदी गई है उसका मालिकाना हक वक्फ बोर्ड का होगा, उन्होंने कहा कि मदरसों के नाम पर अवैध वसूली करके निजी संपत्तियों जोड़ी जा रही है जो बरदाश्त योग्य नहीं है.