देहरादून, बीते रोज कोटद्वार स्थित उप जिला अस्पताल का स्वास्थ्य सचिव के द्वारा निरीक्षण किए गए जिसमें सचिन को तमाम खामियां मिली जिसके बाद स्वास्थ्य सचिव के द्वारा सीएमओ पौड़ी प्रवीण कुमार,सीएमएस कोटद्वार डॉ0विजयेश भारद्वाज और पैथोलॉजिस्ट डॉ0सुप्रिया कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कोटद्वार में दरअसल डेंगू के बढ़ते प्रकोप की सूचनाओं के बाद सचिव स्वास्थ्य कल कोटद्वार पहुंचे थे जहां उन्होंने अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी। सचिव स्वास्थ्य ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि डेंगू की रोकथाम और इंतजाम में घोर लापरवाही बरती जा रही है जिससे मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।