एनजीटी ने उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल विकास निगम के दो खनन पट्टों पर फिलहाल रोक लगा दी है। देहरादून में विकास नगर क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे दो खनन पट्टों को लेकर एनजीटी ने रोक के आदेश जारी किए हैं। हालांकि प्रदेश के खनन सचिव डॉ पंकज कुमार पांडे का कहना है कि इस मामले में विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की गई है जिसमें विधि विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। सचिव पंकज कुमार पांडे का कहना है कि कोर्ट में इस मामले से संबंधित तथ्य रखे जाएंगे। क्योंकि इन दोनों खनन पट्टों से राज्य को बड़ा राजस्व मिलता है और ऐसे में राजस्व का नुकसान भी हो रहा है इसलिए देखा जाएगा कि आखिर पैरवी करने में कोई कमी हुई या फिर एनजीटी को विस्तृत जानकारी नहीं दी गई ।
हालांकि इस मामले में खनन निदेशक एस एल पैट्रिक का कहना है कि सचिव खनन की मौजूदगी में बैठक के बाद इसकी रणनीति तैयार की जा रही है और कोर्ट में सारे तथ्य रखे जाएंगे। खनन निदेशक S.L. पैट्रिक पर भी आरोप है कि उनके बेटे की पार्टनरशिप इस स्टोन क्रेशर में है।