खनन माफियाओं का गजब खेल, कोटद्वार राजकीय मेडिकल कॉलेज की 20 एकड़ भूमि से करोड़ो का आरबीएम साफ…

ख़बर शेयर करें

देहरादून/ कोटद्वार, लगातार आपदाओं का दंश झेल रहे कोटद्वार शहर पर खनन माफियाओं ने इस कदर नजर गढ़ाई हुई है कि कभी पुल गिर रहे हैं तो कभी सड़के ही गायब हो जा रही हैं दरअसल कोटद्वार में खनन माफियाओं को मिल खुली छूट को लेकर भाजपा के विधायक दिलीप रावत पहले ही सिस्टम पर सवाल खड़े कर चुके हैं ऐसे में ताजा मामला कोटद्वार मेडिकल कॉलेज की भूमि पर हुए खनन का है। चिकित्सा शिक्षा की जमीन पर भी खनन माफियाओं ने जमकर जेसीबी चलाई और लभ भग 20 एकड़ जमीन से करोड़ो रुपए आरबीएम निकाल लिया। जिसको लेकर अब चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा भी अपनी इस भूमि का निरीक्षण करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के द्वारा जिला प्रशासन को भी सौंप दी गई है खनन माफियाओं के हौसले बताते हैं कि कोटद्वार में माफिया राज किस कदर हावी है एक तरफ सरकार जीरो टोलरेंस के नारे के साथ काम कर रही है तो वही अधिकारी सरकार के इस नारे पर भी पलीता लगा रहे हैं अवैध खनन इन दिनों सिस्टम के लिए गले की फांस बना हुआ है आपको बता दें की चर्चाओं और विवादों में रहे कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के मामले में भले ही पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत उसे बनाने में नाकाम साबित रहे हों लेकिन उनके द्वारा कलालघाटी के पास लछमपुर में राजकीय मेडिकल के लिए भूमि जरूर चिन्हित करवा ली थी जिसके बाद अब चयनित भूमि पर भी खनन माफियाओं ने ऐसी नजरें इनायत की की 20 एकड़ जमीन से आर बी एम निकल गया। चिकित्सा शिक्षा विभाग की टीम के द्वारा जब कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृत अपनी जमीन को देखा गया था तो हालात कुछ और ही नजर आए, जिसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग के जेई के द्वारा निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की गई और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को भी सौंपी गई ।।चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने अब इस रिपोर्ट को जिला प्रशासन को सौंप दिया है जिसके बाद अब जिला प्रशासन को मामले पर कार्रवाई करनी है।।