hcp डालेंदर चौधरी को हरिद्वार बायपास रोड से एक मोबाइल ओप्पो कंपनी F17 जिसकी कीमत ₹17000 थी रोड पर गिरा मिला मोबाइल के कांटेक्ट से संपर्क करने पर ओप्पो मोबाइल संजीव प्रकाश पुत्र राम कृष्ण निवासी कुंजविहार कारगी थाना पटेल नगर देहरादून का होना पाया गया जिसको चौकी बुलाकर उक्त मोबाइल सुपुर्द किया गया मोबाइल मिलने पर इनके द्वारा उत्तराखंड पुलिस का आभार प्रकट किया गया तथा भुरी भुरी प्रशंसा की गई।।
