हरिद्वार में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाओं को दबाने का मामला, सचिव स्वास्थ्य ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश…

ख़बर शेयर करें

देहरादून /हरिद्वार,

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खरीदारी को लेकर कितने संजीदा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आए दिन दवाएं एक्सपायर हो रही है और अधिकारी दवा टेंडर माफियाओं को ही लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं एक के बाद एक मामला सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य सचिव चिंता व्यक्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं पहले भगवानपुर को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही अधिकारी सकते में आ गए थे अब एक बार फिर हरिद्वार के बैरागी कैंप में सरकारी दवाओं का बड़ा जखीरा दबाया जा रहा था जिसको लेकर स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए , उन्होंने कहा कि मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी दरअसल आपको बता दें कि राज्य में लगातार दवाएं एक्सपायर हो रही हैं जो विभाग के लिए गले की फांस बना हुआ है ऐसे में अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार इतनी बड़ी संख्या में दवाओं की खरीदारी की ही क्यों गई जिनकी खपत ही नहीं है।।