पटरी से उतरने लगी दून अस्पताल की व्यवस्थाएं, कहीं डॉक्टरों ने लोगो की जेब काटने का किया इंतजाम ?

ख़बर शेयर करें

देहरादून, दून अस्पताल की व्यवस्थाएं पटरी से उतरने लगी है डॉक्टर ने भी अपना नया रंग दिखाना शुरू कर दिया है जिसका नतीजा सामने आने लगा है जहां एक तरफ राज्य की सरकार लोगों को मुफ्त इलाज देने के लिए तमाम योजनाएं बना रही है तो वही दूसरी तरफ दून में बैठे डॉक्टर लोगों की जेब काटने के लिए भी पुख्ता इंतजामत किए हुए हैं हाल ही में दून में इलाज कराने पहुंचे गोवर्धन शर्मा नाम के व्यक्ति के द्वारा डॉक्टर कुमार जी कॉल को उपचार के लिए दिखाया गया जिनके द्वारा हेपेटाइटिस सी की जांच रानू पैथोलॉजी से करने की सलाह दी जिसमें उनके 6000 रुपए खर्च भी हुए जबकि राज्य सरकार के द्वारा सभी जांच फ्री की व्यवस्था की हुई है।। मरीज के द्वारा इसकी लिखित शिकायत अलाधिकारियों से की गई, जिसके बाद उच्च स्तर से प्राचार्य को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे मामले की हकीकत सबके सामने आ सके।। दून अस्पताल में मौजूद चंद चिकित्सक गाए बजाए इस प्रकार के कारनामे कर करके पूरे सिस्टम को कटघरे में खड़ा करते हैं