मसाज मैन ने शुरू की अधिकारियों के खिलाफ कूट रचना, विवादो और चर्चाओं से है मसाज मैन का चोली दामन का साथ..

ख़बर शेयर करें

देहरादून, विभाग में मसाज मैन के नाम से चर्चा बटोरने वाला मुलाजिम अब विभाग के अधिकारियों के लिए भी कूट रचना रचता हुआ दिखाई दे रहा है। विवादित मामले से ताल्लुक रखने वाले इस मुलाजिम के द्वारा खुद को बचाने के लिए कूट रचना भी शुरू कर दी है जो विभाग में चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं। पिछले दिनों हुई खरीदारी के बाद जांच के मामले में कोरी अफवाह फैला कर खुद को बचाने की जुगत भिड़ाने वाले मुलाजिम ने एड़ी चोटी का जोर लगाना भी शुरू कर दिया है। हालांकि सूत्रों की माने तो मसाज मैन के पुराने कारनामे जल्द ही उजागर होते हुए दिखाई पड रहे है। आपको बता दें की मसाज मैन के कारनामों को देखते हुए साल 2015–16 में भी एक अधिकारी द्वारा उसे जमकर फटकार लगाते हुए खारीखोटी सुनाई थी जिसके बाद मसाज मैन का तबादला मुख्यालय से कर दिया गया था। विवादों और चर्चाओं से मसाज मैन का शुरू से ही चोली दामन का साथ रहा है।