तो ऐसे रखेंगे पार्टी का पक्ष….. भाजपा अध्यक्ष ने बनाए 1 दर्जन प्रवक्ता लेकिन कार्यालय में एक भी उपलब्ध नहीं…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जहां एक दर्जन प्रवक्ता अपनी टीम में यह सोच कर शामिल किए थे कि पार्टी का पक्ष मजबूती के साथ रखा जायेगा।।लेकिन आए दिन अब भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रवक्ताओं का अकाल ही दिखाई देता है, आलम यह है कि सरकार और संगठन का मुखौटा माने जाने वाले प्रवक्ता भाजपा कार्यालय में उपलब्ध होने के बजाए अब अपने निजी कामों में व्यस्त हैं जिसके चलते प्रवक्ता कक्ष में सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई देता है अब भला प्रवक्ता ही जब पार्टी कार्यालय से गायब हुए तो भला सरकार का पक्ष कौन और कितनी मजबूती के साथ रख रहा है इससे अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।।