नीति आयोग के सदस्य डॉ0 वीके पॉल ने किया स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण…

ख़बर शेयर करें

देहरादून,स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ से कोई भी वंचित न रहे जिसको देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड पहुंचे भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य डॉ वी. के. पॉल ने प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करते हुए कही।डॉ. पॉल ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, भानियावाला व शेरगढ़ का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कार्य कर रहे अधिकारी, कर्मचारियों से बात करते हुए कहा, कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मुख्य उद्देश्य उनके क्षेत्र में रहने वाले लोगों की ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, खून की जांच, गूलकोस, यूरिक एसिड तथा अन्य बिमारियाँ
की जांच व स्क्रीनिंग सुनिश्चित करना है ताकि समय पर बीमारी का पता लगाकर उनका इलाज किया
जा सके। साथ ही आवश्यक दवा सूची के अनुसार सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाई उपलब्ध होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  आईएफएस अधिकारियों के हुए बंपर तबादले, शासन ने किए आदेश जारी...

निरीक्षण के दौरान डॉ. पॉल द्वारा पाया गया की पात्र लाभार्थियों की शत् प्रतिशत आभा आईडी (आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट नही बन पा रही है, जिसको लेकर डॉ. पॉल द्वारा संबंधित अधिकारी / कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें -  SASCI योजना के तहत उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी सौगात

योग प्रशिक्षण व ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसन की सुविधा के बारे में डॉ. पॉल ने विस्तृत रुप से जानकारी ली व व्यापकता पर जोर दिया। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जन आरोग्य अभियान के बारे में बताया जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में आम जनमानस में गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार भी मौजूद रहे।।