देहरादून, दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर खड़े हुए विवाद पर मंदिर बनाने वाले ट्रस्ट ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि दिल्ली में मंदिर बन रहा है धाम नहीं।। केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड में ही है वह दूसरे किसी स्थान पर नहीं बन सकता।। उन्होंने कहा कि मंदिर के नाम पर सिर्फ बवाल मचाया जा रहा है जो सही नहीं है उन्होंने कहा कि 2015 में भी बद्रीनाथ मंदिर महाराष्ट्र में बनाया गया था तब किसी के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई , लेकिन अब दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनने पर कई लोगों को तकलीफ पैदा हो रही है उन्होंने कहा कि देश के कई कोनों में बड़े मंदिरों के नाम से अन्य मंदिर और ट्रस्ट भी बनाए गए हैं ऐसे में केदारनाथ मंदिर का दिल्ली में बनना किसी भी सूरत में गलत नही कहा जा सकता।। उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर गुजरात में मूल ज्योतिर्लिंग स्थल है जबकि सोमनाथ मंदिर अमेरिका के कई शहरों में भी उसी नाम से बनाया गया है मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर आंध्र प्रदेश में मूल स्थल पर है जबकि कनाडा टोरंटो में भी बनाए गए हैं।। ऐसे एक दर्जन से ज्यादा मंदिर है जो उसी नाम से देश और दुनिया में बनाए गए हैं।। हालांकि जानकार बताते हैं कि इस मंदिर के नाम पर सरकार को टारगेट किया जा रहा है।।