दून के डॉक्टर अधिकारियों की नजदीकियों का उठा रहे भरपूर फायदा, ओपीडी, सर्जरी के नाम पर हो रही खानापूर्ति

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राज्य का सबसे बड़ा सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल संबंधों पर ही चल रहा है दरअसल डॉक्टर और अधिकारियों की नजदीकियां मरीजों पर भारी पड़ रही हैं पहले ही अस्पताल अपनी बदहाली का रोना रो रहा है तो वही डॉक्टर भी ऐसे मामले में कोड पर खाज का काम कर रहे हैं विभागीय अधिकारियों से नजदीकियां इतनी जबरदस्त है कि डॉक्टर को अपना काम ही नहीं समझ आ रहा।। कुछ डॉक्टर मरीज देखने के बजाए वो सारे काम कर रहे है जिससे अधिकारियों से नजदीकियां बनी रहे और सरकारी खजाना खाली होता रहे। कई चिकित्सक ओपीडी के नाम पर खाना पूर्ति कर रहे हैं तो वही सर्जरी किए हुए तो कई डॉक्टरों को जमाना ही बीत गया, लेकिन सरकार से मोटी तनख्वा बदस्तूर मिल रही है अब भला अधिकारियों की डॉक्टर से इस कदर नजदीकियां हों तो भला उनके कारनामे क्यों ना मरीजों पर भारी पड़े।। पिछले कुछ समय में सर्जरी डिपार्टमेंट से तमाम डॉक्टर दून को अलविदा बोल कर दूसरे अस्पतालों का रुख कर चुके है लेकिन सिस्टम को इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा।