राकेश सेमवाल ने खोला बीकेटीवी अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा….

ख़बर शेयर करें

बद्री केदार मंदिर समिति में कार्यरत कार्मिक राकेश से माल की वरिष्ठता एसीपी विवाद को बीकेटी अध्यक्ष राजेंद्र जी शासन तक पहुंचा चुके हैं जिसके बाद राकेश सेमवाल ने बताया कि 2020 में शासन द्वारा एक आदेश जारी किया गया था जिसमे

राकेश सेमवाल विशेष कार्याधिकारी उत्तराखण्ड चारधाम विकास परिष देहरादून द्वारा आज दिनांक 29 मई, 2020 को अधोहस्क्षरी से भेंट की गई तथा द्वितीय ए०सी०पी० दिये जाने के सम्बन्ध में अपना स्वतः परिपूर्ण प्रत्यावेदनप्रति अधोहस्ताक्षरी को दिया गया है, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि उन्हें द्वितीय ए०सी०पी० दिनांक 01 जनवरी, 2014 से देय है अभी तक उन्हें आज की तिथि तक अप्राप्त है। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी शासन के पत्र संख् 15/1/2020-83.64/2018 दिनांक 18 फरवरी 2020 द्वारा भी दिय ए०सी०पी० का लाभ दिये जाने हेतु शासनादेशानुसार आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये गये हैं। अतः राकेश सेमवाल के प्रत्यावेदन पर प्राथमिकता के आधार पर प्रचलित शासनादेशों के अनुरूप परीक्षण कर नियमानुसार आवश्यक कार्य करते हुए कृत कार्य अधोहतक्षरी को भी अवगत कराना करें। जिक्र भी किया गया है।।

यह भी पढ़ें -  लक्सर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...

राकेश सेमवाल ने कहा कि वह हर प्रकार के प्रमाण उचित अधिकारियो को उपलब्ध कराएंगे जिससे सभी मामलों से पर्दा उठ सकेगा।।