शराब की ओवर रेटिंग से विभाग की छवि पर ना लगे पलीता, मुख्यालय ने आबकारी निरीक्षको को दी जनपदों की व्यवस्था जांचने की जिम्मेदारी..

ख़बर शेयर करें

आबकारी विभाग में अब ओवर रेटिंग रोकने के लिए नई व्यवस्था अपनाई गई है। जिसमें इंस्पेक्टर एक दूसरे के क्षेत्र का मूल्यांकन करते हुए रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेंगे।। आबकारी निरीक्षक भरत प्रसाद को पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर, संजय रावत टिहरी गढ़वाल की कीर्तिनगर व पौड़ी जनपद के थैलीसैण , रविंद्र डिमरी को रुद्रप्रयाग , ज्योति वर्मा टिहरी गढ़वाल क्षेत्र एक, ओमप्रकाश चमोली क्षेत्र एक व क्षेत्र तीन जोशीमठ, विजेंद्र भंडारी उत्तरकाशी, खजान सिंह करणप्रयाग सरोज पाल नरेंद्रनगर, समरवीर सिंह बिष्ट को कोटद्वार की व्यवस्था जांचने की जिम्मेदारी सौंप गई है जिससे गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में ओवर रेट की शिकायतों को देखते हुए आगे कार्रवाई अमल में लाई जा सके।। लगातार ओवर रेटिंग के चलते विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है जिससे लोगों में भी इसका गलत संदेश जा रहा है आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने इसके विधिवत आदेश जारी कर दिए हैं।।