नकली शराब फैक्ट्री के मामले में कार्रवाई के नाम पर हो गई खानापूर्ति, 2 इंस्पेक्टर समेत 6 कर्मचारी सस्पेंड..

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड आबकारी विभाग का काम राजस्व जुटाने के साथ-साथ शराब की तस्करी से लेकर शराब माफियाओं पर भी नजर बनाए रखने का है लेकिन उधम सिंह नगर में तो हालात कुछ और ही होते हुए दिखाई दिए। जहां आबकारी विभाग के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे रहे और पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ भी कर दिया, जिसके बाद देहरादून में बैठे आबकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा आनन-फानन में फजीहत से बचने के लिए बाजपुर में तैनात आबकारी विभाग में तैनात 2 निरीक्षक, मोहन सिंह कोरंगा और सोनू सिंह, एक उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार,व एक प्रधान सिपाही नितिन कुमार और 2 सिपाही धर्म सिंह, जगवती पर निलंबन की कार्रवाई का चाबुक भी चला दिया गया, जबकि जिले में तैनात आबकारी अधिकारी को इतने गंभीर मामले में भी बक्श दिया गया है। जबकि जनपद की संपूर्ण जिम्मेदारी जिले के आबकारी अधिकारी की होती है लेकिन इसके बावजूद भी खानापूर्ति के लिए नीचे के अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए इतिश्री जरूर कर ली गई है।।