देहरादून, होली पर्व को देखते हुए सूबे के खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शराब की सैंपलिंग 24 फरवरी को की गई थी लेकिन होली बीत जाने के बाद भी लिए गए सैंपल की रिपोर्ट विभाग के हाथ नहीं लगी ।। अब भला विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होना तो लाजमी ही है। जहां विभाग के अधिकारी त्योहारों को देखते हुए खाद्य सामग्री के साथ-साथ शराब के भी सैंपल लेते हुए दिखाई दिए तो उम्मीद की जा रही थी कि लोगों को इस बार गुणवत्ता युक्त शराब पीने को मिलेगी, लेकिन विभाग के हालातों को देखते हुए तो लगता नहीं कि सैंपल लिया जाना किसी मजाक भर से ज्यादा है।। 24 फरवरी को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट होली बीत जाने के बाद भी विभाग के अधिकारियों के हाथ नहीं लगी जिससे लोगों को ना जाने कितनी निम्न गुणवत्ता की शराब पीने को मिली होगी।। हालांकि अधिकारियों का इस पर अलग ही तर्क है कि सैंपल रुद्रपुर भेजे गए हैं बीच में छुट्टी होने के चलते सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो सकी जल्द ही रिपोर्ट प्राप्त होने की उम्मीद है।।