देहरादून, देहरादून के बाद अब श्रीनगर में भी कैथ लैब स्थापित किए जाने की तैयारी की जा रही है जिसको लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कि श्रीनगर में लगने वाली कैथ लैब में भी स्पेसिफिकेशन में लॉकिंग सिस्टम अपनाया गया है जो सीधे-सीधे इशारा कर रहा है कि धन सिंह रावत अपने चहेतों को किस प्रकार काम दिलाने के लिए ऐसी व्यवथा बना रहे है।। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि धन सिंह रावत के विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए जिससे लोगों के सामने भी उनकी हकीकत आ सके। इसके साथ ही कैथ लैब को लेकर टेंडर भरने आई अन्य कंपनियों के द्वारा भी इसको लेकर अपनी आपत्ति दर्ज की है। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि आज वह पार्टी आरोप लगाने का काम कर रही है जो खुद भ्रष्टाचार के दलदल में धंसी हुई है।।