देहरादून, विभाग में मसाज मैन के नाम से चर्चित मुलाजिम का अभी भी पुराने पटल से मोह भंग नहीं हो रहा है जो पूरा दिन उसी पटल के कार्यालय के इरगिर्द मंडराता रहता है जिससे पटल पर काम करने वाले नए मुलाजिम सही तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं आलम यह है कि खुद के काम में दिलचस्पी ना दिखाने वाला मसाज मैन दूसरे के कामों में जरूर अपनी रुचि दिखा रहा है जो बताता है कि किस प्रकार कार्यों को प्रभावित किया जाता है, मसाज मैन का पुरानी व्यवस्था से इस कदर लगाव है कि वह अभी भी इस बात को नहीं पचा पा रहा है कि अब मसाज मैन का तबादला दूसरे पटल पर हो गया है। दरअसल उक्त पटल पर रहते हुए मसाज मैन के द्वारा जमकर विभाग को चूना लगाने का षड्यंत्र रचा गया था जिसके बाद मसाज मैन को उक्त पटल से विदा किया गया था।