नैनीताल, खेती किसानी और उद्यान के क्षेत्र में लंबे समय से बेहतर कार्य योजना बनाने वाले नैनीताल के जिला अधिकारी धीराज गर्बयाल किस सादगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह चीन योजनाओं पर काम करते हैं उसको धरातल पर भी देखने के लिए खुद ही पहुंच जाते हैं जी हां किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्बयाल खासी दिलचस्पी दिखा रहे है उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूर्व में जो पौधे उनके द्वारा किसानों को दिए गए थे उनके हालातों पर वह खुद भी निगरानी कर रहे है।। दरअसल रामगढ़ स्थित फार्म लगे 3 हजार पौधों को देखने डीएम नैनीताल धीराज गर्बयाल पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से बातचीत करने के साथ ही विशेषज्ञों के साथ भी चर्चा की।।