बीजेपी नेताओं के गजब हाल, मोदी है ना के पोस्टरों की होती रही बेकद्री पर नही पड़ा किसी को कोई फर्क…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राजधानी देहरादून में बीजेपी के द्वारा * मोदी है ना * के नारे के साथ विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें तमाम भाजपा के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। पवेलियन ग्राउंड से शुरू हुई रैली में पहले तो हर एक चेहरे पर साफ जोश और उत्साह दिखाई दे रहा था हर एक कार्यकर्ता अपने बड़े नेताओं को चेहरा दिखाने में भी खूब जद्दो जहद करता रहा, लेकिन जैसे ही रेली शुरू हुई तो सबकी भाग दौड़ भी शुरू हो गई। लेकिन मोदी है ना के पोस्टर और बीजेपी के झंडो की भी खूब बेकद्री होती रही सड़क पर जगह जगह भाजपा के झंडे और मोदी है ना के पोस्टर गिरे रहे लेकिन मजाल है कि किसी ने झुक कर उन पोस्टर को उठाने की जहमद भी उठाई हो। ऐसे में भाजपा के नेता मोदी है ना अभियान को कितनी गंभीरता से ले रहे है ये सोचनीय प्रश्न है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नई आबकारी नीति पर आज होगा मंथन, 5000 करोड़ से अधिक का लक्ष्य लगभग तय...