सीएम की बैठक से बाहर निकलते ही डीजी हेल्थ पर बरसे विधायक…

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा आज मितव्ययिता को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली गई ।। बैठक में अधिकारियों को तमाम दिशा निर्देश भी जारी हुए । बैठक समाप्त होने के बाद जैसे ही अधिकारी बाहर निकले तो भाजपा के विधायक खजान दास के द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशक को फोन ना उठाने पर जमकर सुनाई।। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशक फोन तक नहीं उठाती हो जिससे जनहित से जुड़े हुए मुद्दों पर बात ही नहीं पाती है।। स्वास्थ्य महानिदेशक से नाराज होने वाले खजान दास पहले विधायक नहीं है इससे पहले भी कई विधायक इस बात को लेकर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं माना जा रहा है कि तजुर्बे की कमी को चलते हैं स्वास्थ्य महानिदेशक ऐसा कर रही हैं।। स्वास्थ्य महानिदेशक के द्वारा विधायकों और जनप्रतिनिधियों के फोन ना उठाने के मामले में सरकार को भी असहज होना पड़ता है लेकिन अधिकारी हैं जो अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने को ही तैयार नहीं है।। जबकि कई बार उच्च स्तर से फोन उठाने की हिदायत तक दी जा चुकी है।सूत्रों की माने तो कई बार विधायक स्वास्थ्य महानिदेशक के द्वारा इस प्रकार की कार्यप्रणाली को लेकर मंत्री और सचिव तक से भी नाराजगी व्यक्त की कर चुके है।। भाजपा विधायक खजान दास के साथ विधायक प्रमोद नैनवाल भी मौजूद थे।।