ऋषिकेश घटना के बाद आबकारी विभाग और तस्करो के संबंधों पर मंथन होना बेहद जरूरी हो गया है। जहां एक तरफ सरकार नशाखोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हुए तो वहीं ऋषिकेश में पनप रहे आपका रिसर्च कर बताते हैं कि विभाग के लोगों की मिली भगत के बिना कहीं भी इस प्रकार के कारनामे नहीं हो सकते पिछले कुछ समय में देखा जाए तो आबकारी विभाग चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है ।। विभाग में कारनामे काम नहीं जो उजागर हुए तो कई बड़े राज खुलकर सबके सामने आ जाएंगे।।ऋषिकेश में बीते रोज हुई घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर ऋषिकेश में शराब तस्करो की गुंडई पर खूब खींच तान चल रही है ।। आलम यह है कि ऋषिकेश में बड़े पैमाने पर यदि शराब तस्करी हो रही है और विभाग के अधिकारियों को उसकी जानकारी नहीं है तो फिर सवाल उठता है कि आबकारी विभाग के द्वारा ऐसे अधिकारियों को क्यों ढोया जा रहा है ।। जबकि खाना पूर्ति के लिए नशे खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान के दौरान छोटे तस्करों पर कार्रवाई करके जिम्मेदारियां की सिर्फ रस्म अदायगी की जा रही है।। वहीं नए नवेले जिला आबकारी अधिकारी को भी अभी क्षेत्र के हालातों को सही से समझने की जरूरत हैं जिससे सीएम धामी के नशा खोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर पलीता ना लगे।। हालांकि सूत्रों के माने तो आबकारी आयुक्त के द्वारा भी पूरे रिपोर्ट तलबकी गई है