देहरादून, उत्तराखंड आबकारी विभाग में परिक्रमा का जोर इन दिनों खूब चर्चाओं में है। आम और खास का खयाल बखूबी रखा जा रहा है।11 आबकारी निरीक्षकों के तबादलों के बाद अब जिला आबकारी अधिकारी की कुर्सी कब्जाने के लिए परिक्रमा भी शुरू हो गई है। जल्द ही कई जिलो के आबकारी अधिकारियों के तबादले भी होना लगभग तय माना जा रहा है सरकारी, गैर सरकारी लोगों की परिक्रमा करने मैं माहिर कुछ अधिकारियों को मन चाही पोस्टिंग दी जा सकती है।। दरअसल तबादलों को लेकर कोर्ट कचहरी से लेकर अधिकारियों की नाराजगी भी सिस्टम को कई बार झेलनी पड़ी है, ऐसे में एक बार फिर चरणबद्ध तरीके से तबादलों का दौर शुरू हो गया है इक्का-दुक्का करके अब तक कई तबादले किए जा चुके हैं आगे भी यह प्रक्रिया गतिमान ही दिखाई पड़ रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही विभाग में एक ही कुर्सी पर जमे अधिकारियो को इधर से उधर किया जा सकता है।।
