शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों पर आबकारी विभाग का एक्शन…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग होना आम बात है जिसकी शिकायत सरकार से लेकर शासन और जिलाधिकारी तक भी पहुंच रही थी जिसके मद्देनजर आज आबकारी विभाग की टीमों के द्वारा शहर भर में विस्तृत अभियान चलाया गया लेकिन विभागीय अधिकारियों को कहीं भी ओवर रेटिंग पुष्टि नहीं हुई, जबकि स्टॉक मिलान के दौरान समस्त जानकारियां सटीक पाई गई ।। आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में ओवर रेटिंग के तमाम मामले सरकार तक भी पहुंचते रहे हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया अब जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा जनपद में विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कहीं भी ओवर रेटिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है।।