वाह–री मजबूरी बैठक के चक्कर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की रह गई शॉपिंग अधूरी…

ख़बर शेयर करें

इन दिनों एक डॉक्टर अधिकारी को नेता जी के द्वारा बैठक के लिए रविवार के दिन बुलाया गया लेकिन अधिकारी ने बैठक को लेकर जो जवाब दिया वह चर्चाओं का विषय बना हुआ है दरअसल नेताजी के दफ्तर से डॉक्टर को फोन गया कि रविवार को बैठक के लिए बुलाया गया है तो वही अधिकारी के द्वारा गजब जवाब देते हुए कहा गया कि क्या रविवार के दिन भी बैठक में आना होगा….. मुझे तो शॉपिंग के लिए जाना है खेर गाय बगाए अधिकारी की मर्जी पर बैठक का समय सुबह के बदल कर दोपहर 2:00 बजे का किया गया।। बैठक में चर्चा परिचर्चा समाप्त हो गई और उसके बाद अधिकारी ने निकलते ही आपस में कानाफूसी करते हुए यह तक कह दिया कि नेताजी की बैठक के चक्कर में शॉपिंग नहीं जा पाई…….