देहरादून, प्रदेश में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मांग आए दिन विधायकों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा सरकार के स्तर पर की जाती रही है लेकिन सरकार के स्तर से जो जवाब आता है उसके बाद मेडिकल कॉलेज की मांग ठंडे बस्ते में चली जाती है लेकिन अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 1 जिले में एक मेडिकल कॉलेज का कोई मापदंड निर्धारित नहीं है मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए मापदंड 400 बेड का अस्पताल और पर्याप्त भूखंड के साथ ही मरीजों का होना है लेकिन उत्तराखंड स्वास्थ्य मंत्रालय हर बार विधायकों को यह कहकर शांत कर देता है कि 1 जिले में एक ही मेडिकल कॉलेज का प्रावधान है जिसके चलते दूसरा मेडिकल कॉलेज एक जनपद में नहीं दिया जा सकता ।। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद उन विधायकों में भी आज की किरण जग गई है जो लंबे समय से अपने क्षेत्र के लोगों से मेडिकल कॉलेज खोले जाने का आश्वासन दे चुके हैं।।