बेस बॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दिखा शानदार प्रदर्शन, उत्तराखंड की टीम रही दूसरे स्थान पर…

ख़बर शेयर करें

देहरादून,, BSFI जुनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 25 सितंबर तक एलएनसीटी भोपाल मध्य प्रदेश में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड बालक वर्ग की टीम ने प्रतिभाग किया। दिनांक 25 सितम्बर को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गये । सितम्बर 1st सेमीफाइनल दिल्ली और मध्य-प्रदेश के मध्य खेल गया। जिसमें मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 2-1 से हराया। दूसरा सेमीफाइनर उत्तराखंड व राजस्थान के मध्य खेला गया,जिसमें उत्तराखण्ड ने राजस्थान को 10–0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, फाइनल मुकाबला उत्तराखण्ड व मध्य-प्रदेश के मध्य हुआ जिसमें मध्य-प्रदेश ने उत्तराखण्ड को 11-10 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता में उत्तराखंड को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। फाइनल मैच 5 इनिंग मैच 6 इजिंग तक चला। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड टीम का प्रदर्शन उच्चस्तरीय रहा। टीम कोच सुनील भारद्वाज व सभी खिलाड़ियो की बहुत मेहनत रही जिसके कारण उत्तराखण्ड का प्रदर्शन प्रतियोगिता में उच्चस्तरीय रहा। कोच के अनुसार तुषार, प्रिंस, दश काला ने प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – मध्य-प्रदेश, द्वितीय स्थान उत्तराखण्ड, तृतीय स्थान दिल्ली ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सुनील भारद्वाज को बेस्ट कोच से सम्मानित किया गया।