बीजेपी कार्यालय में बारिश का दिखा असर, कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता ने जारी किया वीडियो..

ख़बर शेयर करें

देहरादून, भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज बारिश का पूरा असर देखने को मिला ।। सुबह से हो रही बारिश के चलते भाजपा प्रदेश कार्यालय के मीडिया कक्ष में आज झमाझम पानी बरसने का वीडियो कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने जारी करते हुए कहा कि जहां एक और भाजपा के नेता मानसून से निपटने के संपूर्ण तैयारी की जाने के दावे कर रहे थे वहीं भाजपा का प्रदेश कार्यालय पहली बारिश का ना झेल पाना बताता है कि धरातल पर कितने मजबूत और गुणवत्ता युक्त कार्य भाजपा राज में हुए हैं।।

यह भी पढ़ें -  आईएफएस अधिकारियों के हुए बंपर तबादले, शासन ने किए आदेश जारी...