देहरादून, स्वास्थ्य महानिदेशक के पद से डॉ0 विनीता शाह के सेवानिवृत होने के बाद तारा आर्य के हाथ कमान आई, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि व्यवस्था में सुधार आएगा लेकिन नई स्वास्थ्य महानिदेशक ने तो अपनी पारी की शुरुवात ही अपनी अनदेखी को लेकर नाराजगी से की है। आज उन्होंने महानिदेशालय का निरीक्षण किया जहां उन्होंने अधिकारियों के कार्यालय पहुंच कर उन्हे हियादयत देना भी शुरू कर दिया। स्वास्थ्य महानिदेशक को सफाई कर्मचारी के दोबारा सफाई करने तक से ऐतराज होने लगा जो बताता है कि आखिरकार नई स्वास्थ्य महानिदेशक किस विजन के साथ काम करेंगी।पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक और उनके बीच चले विवाद का खमियाजा अब वर्तमान अधिकारी भुगतने को तैयार है।
