अपने ही कार्यालय के कर दिए बुरे हाल, स्वास्थ्य महानिदेशालय हुआ पानी के लिए बेहाल… एनएचएम ने किया पानी आपूर्ति के बजट जारी…

ख़बर शेयर करें

देहरादून। स्वास्थ्य महानिदेशालय में यदि कोई उपकरण खरीदना हो तो अधिकारी सारी नियम कानून बना देते है लेकिन जब अपने ही कार्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करनी हो तो फिर ना अधिकारियों को कोई व्यवस्था दिखाई देती है और ना ही कोई ऐसे काम में कोई रुचि ही ली जाती है पिछले डेढ़ माह से अधिक बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य महानिदेशालय में पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है जिसके चलते संपूर्ण स्टाफ अगल-बगल के कार्यालय की व्यवस्था से काम चलाने को मजबूर हो रहे है। विभागीय व्यवस्थाओं की भत पीटने के बाद अब 31 मार्च को एनएचएम के द्वारा लगभग 3.50 लाख रुपए का बजट पानी की आपूर्ति को लेकर जारी किया गया लेकिन स्वास्थ्य महानिदेशालय के अधिकारियों के द्वारा उस ओर भी गंभीरता नहीं दिखाई गई। जिससे आज लगभग 12 दिन बाद भी पानी की व्यवस्था को लेकर काम शुरू नही हो पाया है। गर्मी का मौसम और पानी की आपूर्ति न होना बताता है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपने कार्यालय में कितनी गंभीरता के साथ काम करते हैं तमाम बड़ी योजना बनाने का दावा करने वाले अधिकारी अपने ही दफ्तर में फेल साबित हो रहे हो तो फिर अंदाजा लगाया जा सकता है यदि राज्य के सरकारी अस्पतालों की हकीकत वास्तव में यहां तक पहुंचेगी तो कितना बड़ा एक्शन महानिदेशालय के द्वारा लिया जाएगा ??