एसएसपी श्वेता चौबे ने पर्वतीय मार्गो पर गतिसीमा निर्धारण को लेकर जनपद स्तर पर गठित समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।। जिसके तहत जनपद के नगर पालिका/नगर पंचायत की सीमा के अन्दर पर्वतीय क्षेत्रों में निर्धारित गति सीमा निर्धारण,सड़क मार्गों की भौगोलिक स्थिति, सड़क मार्ग तीव्र चढ़ाई एवं ढ़ालदार, खतरनाक मोड़, ब्लैक स्पॉटो का सुधारीकरण,सड़कों पर खतरनाक मोड़ों, दुर्घटना सम्भावित स्थानों का चिन्हीकरण करने, सड़क मार्गों पर लगे होर्डिग/आब्जेक्ट जिनके कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में बाधा उत्पन्न होती है उनको हटाने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गयाl साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर सर्वसम्बन्धित को साईन बोर्ड लगाकर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये नियमों का कड़ाई से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्धारित गति सीमा का पालन न करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही निर्देशित किया गया। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी पौड़ी सदस्य, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, पौड़ी सदस्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कोटद्वार सदस्य, सम्भागीय निरीक्षक (प्र0वि0) पौड़ी सदस्य हैं|
