तो ऐसे होगी राजभवन और सीएम आवास की सुरक्षा….?

ख़बर शेयर करें

देहरादून, फिर टूटा सीएम आवास राजभवन का सुरक्षा घेरा

फेल साबित हुआ पुलिस का सिस्टम फेल

महिला पुलिस के ना होने से मचा और ज्यादा बवाल

पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा कांग्रेस की महिला नेता को पकड़ने से मचा बवाल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लगातार सीएम से मुलाकात का समय मांग रहे थे लेकिन कार्यों की व्यस्तता के चलते समय ना मिलने के बाद आज कांग्रेस नेता बिन बताए राजभवन तक गाड़ियों से पहुंचे उसके बाद मुख्यमंत्री आवास के नजदीक तक पहुंच गए ,जहां पर पुलिस की सुरक्षा घेरे को उन्होंने तोड़ कर आगे की और बड़े जहां महिला पुलिस ना होने के चलते कांग्रेसी नेताओ और पुलिस में तीखी निकझोक भी हुई। सुरक्षा घेरे पर फिर सवाल खड़े हुए कि आखिरकार जब संबंधित मार्ग प्रतिबंधित घोषित किया गया था तो फिर यहां तक कांग्रेसियों का पहुंच जाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है यहां तमाम पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं जबकि महिला आंदोलनकारी को रोकने के लिए कोई भी महिला पुलिसकर्मी की तैनात नहीं थी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिस्टम की लापरवाही सुरक्षा में कितनी बड़ी चूक पैदा कर सकती है।।

यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य समिति की 12वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक.