देहरादून, उत्तराखंड आबकारी विभाग में यूं तो अधिभार को लेकर तरह-तरह की बातें शासन से लेकर सरकार के कानों तक भी पहुंच रही है लेकिन इन सबके बीच अच्छी खबर यह रही कि पिछले वित्त वर्ष के 115 करोड़ के राजस्व में से भी 101 करोड़ का राजस्व आबकारी विभाग की मुस्तैदी के बाद वसूल लिया गया है जबकि 14 करोड़ का पिछला बकाया अभी भी लाइसेंस धारकों के ऊपर बचा है, जिसको लेकर विभाग की तरफ से लगातार जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि राजस्व पूर्ति को जल्द से जल्द पूरा कर सरकारी खजाने में जमा किया जाए, जिससे विभाग के राजस्व की वसूली हो सके। इसके साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी महज 132 करोड का ही राजस्व जमा करना शेष बचा है जिसको लेकर लगातार शासन स्तर से बैठकर भी की जा रही हैं, सचिव आबकारी हरि चंद सेमवाल ने बताया कि राजस्व पूर्ति को लेकर आयुक्तालय से लेकर शासन स्तर पर समीक्षा की जा रही है जिससे जल्द से जल्द बकाया जमा किया जा सके।।