देहरादून, स्वास्थ्य विभाग में सहूलियत के हिसाब से मौज काट रहे कर्मचारियों को अब अपनी मूल तैनाती पर जाना होगा जी हां चिकित्सा शिक्षा विभाग का अलग ढांचा बनने के बाद स्वास्थ्य परिवार कल्याण के तमाम मुलाजिम आज भी चिकित्सा शिक्षा विभाग में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो मंत्री को भी ना गवारा गुजरा रहा है।। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कर्मचारी अधिकारी अपने मूल विभाग में तैनात हो जिससे संबंधित विभाग के कार्य आसानी से निपटा जा सके, चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग में बिना एनओसी के ही मौज काट रहे कर्मचारी विभाग के लिए सिर का दर्द बने हुए हैं ऐसे में जल्द ही इन्हें मूल तैनाती स्थल पर भेजा जाए इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है ।। आपको बता दें कि स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग आए दिन कर्मचारियों की कमी का रोना रोता है जबकि विभाग के पास मौजूदा समय में भरपूर कर्मचारी हैं जो स्वास्थ्य शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और वेतन स्वास्थ्य परिवार कल्याण से ले रहे है।।