अव्यवस्थित यातायात से निपटने के लिए कमाण्डेन्ट, जनरल, होमगार्ड्स केवल खुराना ने ढूंढा नायाब तरीका, लोगो को भी मिलेगा इसका लाभ…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय शुरू करने जा रहा नई व्यवस्था

आम जनमानस को अपने वाहन को सही ढंग से पार्क किये जाने पर प्रोत्साहित व जागरूक करने की होगी शुरूवात

योजना का मुख्य उद्देश्य है सभी को व्यवस्थित पार्किंग के प्रति जागरूक करना,जिससे प्रशासनिक कार्यों में मदद मिल सके

इस योजना के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति अलग-अलग स्थानों पर पार्क किये गये अपने वाहन के 50 चित्रों को विभागीय वाट्स एप नम्बर 9858950814 पर भेज सकेगा।

यह भी पढ़ें -  दो बार कार्यक्रम स्थगित करने के बाद भी अकेले पहुंची मंत्री रेखा आर्य, अधिकारियों की गैर मौजूदगी बनी चर्चा का विषय….

नियम का पालन करने वाले व्यक्ति को प्रशंसा प्रमाण पत्र से किया जाएगा सम्मानित ।

इस सम्बन्ध में कमाण्डेन्ट, जनरल, होमगार्ड्स केवल खुराना द्वारा पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड से वार्ता की गयी।

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने इस पर सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की की

ऐसे व्यक्ति जो इस प्रकार 50 चित्रों को प्रेषित करेगा उसे प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया जायेगा एवं उसके द्वारा दुर्घटनावश किये गये अगले किसी यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रदत्त चालान माफ किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंडवासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामना...

यह योजना उसके किसी परिवार के एक सदस्य हेतु भी लागू होगी।

उक्त योजना से सही ढंग से वाहनों को खड़ा करने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिये उत्साहित करेगी।

यह भी पढ़ें -  एसजीआरआरयू के डाॅ अनिल थपलियाल बने देश का प्राकृतिक परीक्षण अभियान के राज्य समन्वयक

वर्तमान में यह योजना देहरादून जनपद में प्रारम्भ की जा रहीं है तदोपरान्त सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में लागू की जायेगी।

शुरूवात में योजना को वाटसएप नम्बर में माध्यम से शुरू किया जा रहा है, उसके उपरान्त योजना को मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से चलाया जायेगा।

एप्लीकशन के माध्यम से चलाने पर आवेदनकर्ता रिकॉर्ड्स को संरक्षित किये जाने एवं योजना बेहतर ढंग से चलाये जाने मे मदद करेगी।