कोटद्वार, गाय को माता कहने का दम भरना आसान है लेकिन गाय की सुरक्षा को लेकर लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है लोग सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के चक्कर में कितने बेपरवाह हो गए की गुलदार गाय पर हमला करने के लिए घात लगा कर बैठा रहा लेकिन उसे बचाने के बजाय ये बेपरवाह व्यक्ति इतना व्यस्त रहा कि इसकी आंख के सामने गुलदार गाय के बछड़े को उठा कर ले गया और अपना निवाला बनाया।। ये वीडियो कोटद्वार के डिग्री कॉलेज रोड का बताया जा रहा है।।
