भराड़ीसैंण में सरकार को ठंड लगती है इस लिए सत्र नही करा रही सरकार: हरीश

ख़बर शेयर करें

विधानसभा के सत्र को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है जहां सरकार अभी तक सत्र को लेकर तिथि व स्थान तय नहीं कर पाई है सरकार को पहाड़ी राज्य होने के बावजूद भी भराड़ीसैंण में ठंड लग रही है इस लिए सत्र से बच रही है। सरकार उत्तराखंड व गैरसैंण के अपमान के लिए राज्य के लोगो से माफी मांगे।। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार अपने लिए हुए फेंसलो को ही वापस ले रही है जिससे सरकार की हकीकत सामने आ गई गई।।