मुख्यमंत्री धामी का बड़ा ऐलान, टिहरी झील बनेगी वर्ल्ड टूरिज्म हब…बताए रोजगार-विकास के नए रास्ते

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज छाम में आयोजित प्रथम खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल देखे और यूसीसी पंजीकरण कराने वालों को प्रमाण पत्र बांटे। CM धामी ने भगवान नागराजा की भूमि को नमन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति को नई पीढ़ी से जोड़ते हैं। उन्होंने PM मोदी के नेतृत्व में अयोध्या राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर और बद्री-केदार धाम के सौंदर्यीकरण का जिक्र किया। राज्य में भी हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर समेत कई परियोजनाएं चल रही हैं।

यह भी पढ़ें -  कच्ची पेंसिल से तैयार तबादला सूची कौन पहुंचाता है खबर नवीसो के पास ? या एक सप्ताह में तबादलो को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम...


CM धामी ने खेलों को बढ़ावा देने की बात कही। खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स अकादमी बनाई जा रही हैं। सबसे बड़ा एलान टिहरी झील को लेकर था। उन्होंने कहा कि टिहरी झील को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक खेल शुरू हो रहे हैं। झील के चारों ओर रिंग रोड बनेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उत्तराखंड को खेलभूमि बनाने का लक्ष्य है। धामी ने कहा कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण से हमारी परंपराएं जीवंत होंगी।

CM धामी ने बताए रोजगार-विकास के नए रास्ते

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार रिवर्स पलायन रोकने के लिए स्वरोजगार, होमस्टे, स्वयं सहायता समूहों और लखपति दीदी योजना पर जोर दे रही है। आयुष वेलनेस सेक्टर को बढ़ावा देकर स्थानीय रोजगार सृजन हो रहा है। नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्यों में उत्तराखंड को पहला स्थान दिया है, इसे बनाए रखने का संकल्प है। CM धामी ने समान नागरिक संहिता लागू करने का जिक्र किया। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस से दोषियों को जेल भेजा जा रहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड आपदा राहत: केंद्र से 15,000 करोड़ की डिमांड, अभी तक फूटी कौड़ी नहीं


उन्होंने बताया कि 10 हजार एकड़ सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया और 6 हजार अवैध निर्माण तोड़े गए। दंगारोधी कानून से दंगाइयों से एक-एक पैसा वसूला जाएगा। देवभूमि को सुरक्षित, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है। सरकार एकता, अखंडता और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। टिहरी झील को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाने, रिंग रोड, साहसिक खेलों से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। उत्तराखंड खेलभूमि बनेगा। स्पोर्ट्स अकादमी से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मिलेगी। PM मोदी के सांस्कृतिक पुनर्जागरण से अयोध्या, काशी, महाकाल बदले, वैसे ही हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर बनेगा। धामी सरकार पारदर्शिता और विकास के नए युग की शुरुआत कर रही है।