चार धाम यात्रा को लेकर सरकार गंभीर दिखाई दे रही है जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए यह निर्देश जारी किए हैं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पूरी तरीके से बंद कर दिए जाएं, जिससे चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े । दरअसल बिना रजिस्ट्रेशन के ही लोग चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं जिससे अव्यवस्थाएं फैल रही हैं सरकार इन तमाम व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए लोगों से पहले भी अपील कर चुकी है लेकिन हालात सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं अब सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि लोग चार धाम यात्रा पर आने के साथ ही अपने लिए अल्टरनेट प्लान भी तैयार करें जिससे वह यात्रा पर न पहुंचने की स्थिति में दूसरी जगह पर घूम सके।।