कोटद्वार अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देख चढ़ा सचिव स्वास्थ्य का पारा, पेथलोजिस्ट समेत अन्य चिकित्सकों पर कार्रवाई होना तय….

ख़बर शेयर करें

कोटद्वार, डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन दिन स्वास्थ्य सचिव जगह जगह जा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। आज इसी कड़ी में सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार कोटद्वार पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाओं को देखकर सचिव स्वास्थ्य का पारा तक चढ़ गया , उन्होंने अधिकारियों के रवैया पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि रवैया को समय रहते सुधारा जाए, जिससे लोग परेशान ना हो। इसके साथ ही उन्होंने पैथोलॉजी की व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी भी जाहिर की ।। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन उसके बावजूद भी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पा रही है जिसको लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है इसके साथ ही जल्द ही ऐसे मुलाजिम को चिन्हित करते हुए कार्रवाई भी की जाएगी जिनके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार पैथोलॉजिस्ट समेत अस्पताल के तमाम डॉक्टर के रवैया से खफा दिखाई दे रहे हैं जिन पर बड़ी कार्रवाई भी होना लगभग तय माना जा रहा है।।