स्वास्थ्य विभाग के बाद अब स्वास्थ्य शिक्षा में भी 6 लाख तक वेतन दिए जाने की तैयारी…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राज्य में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की भारी कमी को देखते हुए सरकार के द्वारा यू कोट वी पे योजना स्वास्थ्य विभाग में लागू की गई थी, जिसके बेहतर रिजल्ट भी देखने को मिले और राज्य में तमाम विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं भी देने लगे।। अब उसी मॉडल को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी इसकी तैयारी की जा रही है चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉक्टर आशुतोष सयाना ने बताया कि सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर को उचित वेतन दिए जाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है अब चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी 6 लाख तक वेतन उन्हें मिल सकेगा, इसके लिए तैयारी की जा रही है।। जिससे ज्यादा से ज्यादा फैकेल्टी उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे सकें।। दरअसल वेतन कम होने चलते तमाम फैकेल्टी सरकारी मेडिकल कॉलेज को अलविदा कह चुके हैं अब डॉक्टर को रोकना भी विभाग के सामने बड़ी चुनौती बन गया है जिसको देखते हुए इस प्रकार के निर्णय लिए जा रहे हैं।।