देहरादून ,खुद को ताकतवर अधिकारियों समझने वाले चिकित्सा शिक्षा विभाग के जेडी एचके बंधु से नर्सिंग और पैरामेडिकल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां हटाकर उपनिदेशक अभय कुमार को चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने नर्सिंग अनुभाग की जिम्मेदारी दी है। लगातार इस बात का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा था कि एचके बंधु के पास कार्य की अधिकता है जिसके चलते निदेशालय में कार्य प्रभावित हो रहे थे अब चिकित्सा शिक्षा निदेशक आशुतोश सयाना ने उनके तमाम दायित्व हटाकर सूचना अधिकार की जिम्मेदारी दी है।