बॉबी पंवार को एलाइड मेडिकल ने भेजा 10 करोड़ का लीगल नोटिस…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, एनएसथीसिया वर्क स्टेशन को लेकर की गई आज बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पवार द्वारा प्रेस वार्ता के बाद कंपनी के द्वारा 10 करोड़ का लीगल नोटिस भी जारी किया गया है कंपनी का सीधे तौर पर यह कथन है कि बॉबी पंवार के द्वारा कंपनी की मानहानि की गई है लिहाजा उनको लीगल नोटिस भेजा गया।। आपको बता दें एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन के मामले में लगातार भ्रामक सूचनाएं जारी की जा रही थी जिसके के बाद आज बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार के द्वारा प्रेस वार्ता कर एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन खरीद में सरकार की भूमिका और कंपनी के द्वारा सप्लाई की गई दरों पर सवाल खड़े किए गए थे । कंपनी के द्वारा अब बॉबी पवार को 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा गया है।। एलाइड मेडिकल लिमिटेड ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ व संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार को कानूनी नोटिस भेजा है।कंपनी की अधिवक्ता खुशबू अरोड़ा की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि संगठन ने कंपनी को उत्तर प्रदेश में ब्लैक लिस्ट बताया है, जो झूठ है।यह भ्रम भी फैलाया कि टेंडर बाजार मूल्य से काफी अधिक दर पर दिया गया।उस पर जिस कंपनी की शिकायत का हवाला संगठन ने दिया है वह स्वयं ब्लैक लिस्ट है।संगठन के इन आरोप से कंपनी की साख खराब हुई है।उत्तराखंड बेरोजगार संघ व उसके अध्यक्ष बॉबी पंवार अपना यह विवादास्पद बयान वापस ले और तीन दिन के भीतर अपने इस कृत्य के लिए क्षमा मांगे।अन्यथा कंपनी को उनके खिलाफ मानहानि, धमकी,जबरन वसूली और आपराधिक षड्यंत्र सहित अन्य धाराओं में विधिक करवाई को बाध्य होना पड़ेगा।