देहरादून । आबकारी विभाग में इन दिनों एक अलग ही माहौल बना हुआ है जहां मुलाजिम एक तरफ शराब की कालाबाजारी और नियम विरुद्ध शराब बेचे जाने को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं तो वहीं आलाधिकारी उससे भी नाखुश दिखाई दे रहे हैं बीते दिनों हुई अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई यह बताती है कि सिस्टम विभागीय अधिकारियों के द्वारा की जा रही कार्रवाई से नाखुश है। सूत्रों बताते है कि 48 घंटे पहले हुई अधिकारियों पर कार्रवाई तो इस और भी इशारा कर रही है कि कुछ अधिकारियों को मनचाही पोस्टिंग देने का दबाव इस कदर रहा कि बेहतर काम करने वाले भी उसके फेर में निपटा दिए गए, अब इस बात को लेकर भी शासन से लेकर विभागीय गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि एक तरफ नियम विरुद्ध शराब बेचे जाने को लेकर विभाग के अधिकारी तत्परता दिखा रहे है तो उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए लेकिन मनोबल बढ़ाने के बजाय उन पर कार्रवाई हो रही है। जिससे विभाग में तपरता से काम करने वाले भी घबरा गए है। अब गढ़वाल और कुमाऊं के जिलों में अवैध शराब और नियम विरुद्ध शराब की बिक्री को लेकर अभियान छेड़ दिया गया है अधिकारी भी असमंजस की स्थिति में है की कार्रवाई की तो उनकी भी पद से विदाई ना हो जाए। आबकारी विभाग के अजब गजब आदेश किसी के पल्ले नहीं पड़ रहे है लेकिन आबकारी मुख्यालय हर कार्रवाई को सही बता रहा है ।।