उत्तराखंड शासन ने आचार संहिता के दौरान सिंचाई विभाग के दो अधिकारियों को दी एमडीडीए में पोस्टिंग

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड शासन में कब क्या हो जाए इसका अंदाजा सरकारी आदेश से लगाया जा सकता है।।साल 2021 में सिंचाई विभाग से आवास विभाग में noc लेकर आए सहायक अभियंता को विभाग मुलाजिमों की कमी के चलते मूल विभाग में भेजे जाने के आदेश 24 जनवरी 2024 को किए गए थे, लेकिन अधिकारी मूल विभाग में नहीं पहुंचे और आवास विभाग में ही अपनी हाजिरी बजाने लगे, अब आचार संहिता के दौरान 21मई 2024 को शासन के द्वारा सहायक अभियंता शशांक सक्सेना और अवर अभियंता सचिन कुमार को एमडीडीए में तैनाती दे दी गई।। यह आदेश 17/10/2023 को मिली noc को देखते हुए किए गए है जबकि 24 जनवरी 2024 में इन्हे मूल विभाग में भेजे जाने के आदेश किए गए थे। अब आचार संहिता के बीच दोनों सहायक और अवर अभियंता को मलाईदार पोस्टिंग देते हुए एमडीडी भेज दिया गया।। दरअसल शासन द्वारा यह आदेश तब जारी किए गए जब राज्य में आचार संहिता प्रभावी है।