कल होगा चिकित्सक संघ का शपथग्रहण..सीएम करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

ख़बर शेयर करें

चिकित्सक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की आज हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 19 दिसंबर 2021 को हरिद्वार बायपास स्थित होटल में वार्षिक आमसभा तथा नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें अपराहन 3:00 बजे से महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड के द्वारा विभिन्न जनपदों से आये पदाधिकारियों का परिचय एवं सम्मान क्या जाएगा तत्पश्चात साय 5:00 से कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार एवं विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड सरकार उपस्थित रहेंगे तथा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा एवं डॉ वी पी मौर्या एवं डॉ राजेश शाह को मरणोपरांत करोना योद्धा सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में संयोजक डॉ नरेश सिंह नपलच्याल, अध्यक्ष डॉ मनोज वर्मा ,महासचिव डॉ रमेश कुंवर, डॉ प्रताप रावत ,डॉ कैलाश गुंजियाल, डॉ प्रदीप राणा, डॉ आशुतोष भारद्वाज,डॉ राजीव कुमार,डॉ राशि कुकरेती,डॉ प्रियंका,डॉ पल्लवी मौजूद रहे।