स्वास्थ्य सचिव ने अपनी नई टीम को किया कार्यों का आवंटन….मिली यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी..

ख़बर शेयर करें

देहरादून, सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने अपनी नई टीम तैयार कर ली है। आईएएस अधिकारी नमामि बंसल को अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा अनुभाग 4 व 5 की जिम्मेवारी दी गई है।। इसके साथ ही अपर सचिव अमनदीप कौर को चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा अनुभाग 1 व 3 की जिम्मेदारी दी गई है।। अपर सचिव गरिमा रामकली को अनुभाग 2 व 6 की जिम्मेदारी दी गई है। उप सचिव अनूप मिश्रा को अनुभाग 3व 4 की जिम्मेदारी सौंपी गई है।।