कांग्रेस के निशाने पर सूबे का आबकारी विभाग, प्रदेश अध्यक्ष ने खड़े किए सरकार की मंशा पर सवाल..

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राज्य का आबकारी विभाग एक बार फिर कांग्रेस के निशाने पर है दरअसल सरकार ने हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को हटाकर डिप्टी कमिश्नर स्तर के अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा को हरिद्वार का आबकारी अधिकारी बनाया है जिसको लेकर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है कि उत्तर प्रदेश के शासनकाल में भी कभी डिप्टी कमिश्नर स्तर के अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी नहीं बनाए गए तो उत्तराखंड में यह नई परंपरा किस आधार पर संचालित हो रही है यह समझ से परे है ।। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कहा कि सरकार को इस बात का भी ध्यान रखने की जरूरत है कि अधिकारियो को जो जिम्मेदारी दी जा रही है क्या वह सही मायने में उस स्तर का है भी या नही।। उन्होंने कहा कि असिस्टेंट कमिश्नर के 5–5 अधिकारी अभी अलग-अलग स्थानों पर अटैच है जबकि डिप्टी कमिश्नर स्तर के अधिकारी को डीईओ बना दिया गया है।। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार जहरीली शराब कांड में सरकार ने 9 अधिकारी कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की तो जिला आबकारी अधिकारी को महज ट्रांसफर करके कार्यवाही करने की इतिश्री करने का काम भी किया , जिससे पता चलता है कि सरकार दोहरे मापदंडों के साथ अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है।।

यह भी पढ़ें -  एसजीआरआरयू के डाॅ अनिल थपलियाल बने देश का प्राकृतिक परीक्षण अभियान के राज्य समन्वयक