विदेश भेजे जाने के नाम पर ठगी का मामला पहुंचा पुलिस मुख्यालय, डीजीपी अशोक कुमार ने दिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश…

ख़बर शेयर करें

टिहरी गढ़वाल निवासी आजाद सिंह चौहान ने डीजीपी अशोक कुमार से उनके कार्यालय में मिले और शिकायती पत्र दिया, शिकायत में उनके द्वारा बताया गया कि हीरा सिंह निवासी दोहटिया, कोटाबाग, जनपद नैनीताल ने उससे व अन्य 05 व्यक्तियों से विदेश भेजने के नाम पर प्रति व्यक्ति तीन लाख रूपए कुल 18 लाख रूपए लेकर हमारे साथ धोखाधड़ी की। अब जब हमारे द्वारा हीरा सिंह से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, तो उसने अपने सम्पर्क करने के सभी माध्यम बन्द कर दिए हैं। उपरोक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने हीरा सिंह के विरूद्ध तुरंत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही कराने के अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था को निर्देश दिए।।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...