देहरादून, समाचार4u की खबर पर लगी शासन की मुहर, आबकारी विभाग में आधा दर्जन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए, समाचार4u ने पहले ही जिला आबकारी अधिकारी स्तर के अधिकारियों के तबादले होने की खबर को प्रकाशित किया था, जिस पर आज शासन ने भी मुहर लगा दी है दरअसल विभाग में तबादलों का दौर चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है जो इन दिनों अन्य विभागों में भी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं दरअसल आबकारी विभाग में यह उठापटक होना गैर सरकारी लोगों की विशेष दखल का परिणाम बताया जा रहा है।। मनोज उपाध्याय उत्तरकाशी से अल्मोड़ा के बनाए गए जिला आबकारी अधिकारी , संजय कुमार को मुख्यालय से भेजा गया उत्तरकाशी जिला आबकारी अधिकारी, रमेश बंगवाल को जनपदीय परिवर्तन हरिद्वार भेजा गया।। पन्ना लाल को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय परिवर्तन उधम सिंह नगर के पद पर दी गई तैनाती।। प्रतिमा गुप्ता को सहायक आबकारी आयुक्त मुख्यालय देहरादून के पद पर दी गई तैनाती, विवेक सोनकिया आबकारी मुख्यालय में तैनाती दी गई। सचिव आपकारी हरि चंद्र सेमवाल ने किए आदेश जारी।।